चारधाम के कपाट बंद होने की तिथि हुई घोषित, पढ़ें कब-कब हो रहे धामों के कपाट बंद–

by | Oct 15, 2021 | आस्था, चमोली, चारधाम | 0 comments

चमोलीः बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को वृष लग्न में शाम 6 बजकर 45 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे। जबकि केदारनाथ के कपाट भैयादूज पर छह नवंबर को और गंगोत्री मंदिर के कपाट गोवर्धन पूजा पर्व पर 5 नवंबर को बंद होंगे। पंच केदारों में द्वितीय केदार मदमहेश्वर के कपाट 22 नवंबर, तृतीय केदार तुंगनाथ के कपाट 30 अक्टूबर और चतुर्थ केदार रूद्रनाथ मंदिर के कपाट 17 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे। 

विजयदशमी के पर्व पर शुक्रवार को धार्मिक परंपरा के अनुसार बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की तिथि निर्धारित कर ली गई है। बदरीनाथ मंदिर परिसर में रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने पंचाग गणना के आधार पर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद करने की तिथि 20 नवंबर निर्धारित की। धर्माधिकारी भुवन उनियाल ने बताया कि इस दौरान हक-हकूकधारियों को आगामी वर्ष के लिये विभिन्न थोकों की बारी सौंपी गई। 

error: Content is protected !!