आतंकवादियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के दो जवान शहीद, इनमें एक चमोली का है जवान–

by | Oct 15, 2021 | देहरादून, राष्ट्रीय | 0 comments

देहरादून। कश्मीर घाटी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए। पुंछ जिले के मेंढर में आतंकवादियों के साथ बृहस्पतिवार शाम से मुठभेड़ जारी है। यहां नर खास के जंगलों में तीन से चार आतंकवादियों को सेना ने घेर रखा है, बताया जा रहा है कि सेना द्वारा बृहस्पतिवार शाम से पूंछ जिले के मेंढर में नर खास वन क्षेत्र में एक काउंटर टेररिस्ट ऑपरेशन चलाया गया, इस ऑपरेशन के दौरान हुई भारी गोलाबारी में राइफलमैन 26 वर्षीय विक्रम सिंह नेगी, ग्राम- विमन गांव, नरेंद्र नगर, टिहरी गढ़वाल और 27 वर्षीय राइफलमैन योगंबर सिंह, ग्राम सांकरी, तहसील पोखरी, चमोली गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में दोनों जवान शहीद हो गए। इन जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देकर आतंकवादियों का डटकर मुकाबला किया। देश को इन जवानों के शौर्य वलिदान पर गर्व है। इन शहीदों के बलिदान का भारत देश ऋणी रहेगा।  

error: Content is protected !!