बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा से लौट रहे नोएडा के तीर्थयात्रियों की कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई से होते हुए अलकनंदा नदी किनारे जा गिरी। कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से तीन तीर्थयात्रियों ने दम तोड़ दिया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से निकालकर गोपेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती किया। रविवार को बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा कर लौट रही तीर्थयात्रियों की कार चमोली बाजार से करीब 300 मीटर पहले अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी के किनारे जा गिरी। कार में सवार दीपक, सेक्टर 27, नोएडा, अरविं, सेक्टर 82, नोएडा, संदीप तंवर, सेक्टर 11, नोएडा की दुर्घटना में मौत हो गई है। जबकि अक्षित चौहान, सेक्टर 46, नोएडा की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। हरेंद्र और सुशील अवाना (दोनों सेक्टर 11, नोएडा) जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार, तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा कर केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे थे।