देहरादून। उत्तराखंड में भारी से भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए गाजियाबाद से एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम हरिद्वार पहुंच गई है। गढ़वाल क्षेत्र में कहीं से भी आपदा की सूचना मिलने पर यह टीम वहां रवाना हो जाएगी। आज के अलावा 19 को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी हो गया है। गढ़वाल भर में रविवार शाम से ही बारिश जारी है। चारों धामों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी भी जारी है। जिससे ठंड भी बढ़ गई है। बदरीनाथ धाम में पुलिस ने करीब 2500 तीर्थयात्रियों को रोका गया है। एनडीआरएफ के साथ ही एसडीआरएफ, पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम भी आपदा पर नजर रखे हुए है।
अलर्ट को देखते हुए एनडीआरएफ की 30 सदस्यीय टीम गाजियाबाद से हरिद्वार पहुंची, टीम अलर्ट मोड़ पर–
