चमोली। सोमवार को भारी बारिश में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता धरने पर डटी रहीं। मानदेय बढोत्तरी की मांग पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को 11वें दिन भी जारी रही। भारी बारिश के बीच कार्यकर्ताओं ने गोपेश्वर कलक्ट्रेट परिसर के साथ ही पोखरी, दशोली, जोशीमठ, गैरसैंण, थराली, देवाल, घाट, कर्णप्रयाग में धरना दिया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रतिमाह 18000 रुपये मानदेय देने की मांग उठाई। गोपेश्वर में आंगनबाड़ी संगठन की दशोली ब्लॉक अध्यक्ष अनीता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सुबह दस बजे से ही कलक्ट्रेट परिसर में धरना दिया। ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि जब तक सरकार की ओर से मांग को पूरा नहीं किया जाता, आंदोलन जारी रखा जाएगा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजेश्वरी देवी, कल्पेश्वरी, अनीता, दीपा, विजया देवी, शकुंतला, मीना असवाल, संतोषी रावत, गुड्डी, अनीता राणा, सोनम, आरती ने कहा कि सरकार उनकी मांग को शीघ्र पूरा करें।