रजिस्ट्रार कानूनगो ने बांह में काली पट्टी बांधकर किया कार्यबहिष्कार–

by | Oct 18, 2021 | आंदोलन, चमोली | 0 comments

चमोली। नायब तहसीलदार एवं सहायक भूलेख अधिकारी के पदों पर पदोन्नति का न्याय संगत कोटा निर्धारित करने, रजिस्ट्रार कानूनगो के पदों का पुनर्गठन करने, रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग में कंप्यूटर प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती करने सहित अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर रजिस्ट्रार कानूनगो की चरणबद्घ हड़ताल सोमवार से शुरू हो गई है। जनपद के विभिन्न तहसीलों में रजिस्ट्रार कानूनगो ने कार्यबहिष्कार कर मांगों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की। उन्होंने सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक बांह में काली पट्टी बांधकर कार्यबहिष्कार किया। रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के जिलाध्यक्ष राकेश देवली ने कहा कि नायब तहसीलदार एवं सहायक भूलेख अधिकारी के पदों पर पदोन्नति का न्याय संगत कोटा निर्धारित करने, रजिस्ट्रार कानूनगो के पदों का पुनर्गठन करने, रजिस्ट्रार कानूनगो अनुभाग में कंप्यूटर प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती करने, कोविड-19 ड्यूटी के लिए रजिस्ट्रार कानूनगो को भी प्रोत्साहन राशि अनुमन्य करने, रजिस्ट्रार कानूनगो को एक माह का अतिरिक्त वेतन दिए जाने और रजिस्ट्रार कानूनगो के रिक्त पदों पर पदोन्नति करने व भूलेख कंप्यूटर आपरेटर की तैनाती करने की मांग पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। इस मौके पर मोहन रावत, नरेंद्र रावत, दलवीर नेगी, दीपक पंवार, राकेश पल्लव, प्रेम प्रकाश गोस्वामी आदि मौजूद थे। संघ ने मांगें पूरी न होने पर 25 अक्तूबर को जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने और एक नवंबर से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल शुरू करने की चेतावनी दी है। 

error: Content is protected !!