चार आवासीय मकान क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने छोड़े घर–

by | Oct 19, 2021 | आपदा, चमोली | 0 comments

चमोली। भारी बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया, वहीं नीती घाटी के ग्राम पंचायत करछों के जोंज तोक में भू धंसाव से चार आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीणों ने अपने मकान छोड़ दिए हैं। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पुनर्वास की मांग की है। जोंज में अनुसूचित जाति के परिवार निवास करते हैं। रविवार शाम से मंगलवार को दोपहर तक रही बारिश से जोंज में तेजी से भू धंसाव शुरू हो गया है। चौक और मकानें क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीण नरेंद्र सिंह रावत, देव‌ सिंह, नत्थी देवी और तेज सिंह के आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। गांव के अन्य मकानों में भी दरारें आ गई हैं। ग्रामीणों के मकानों के आंगन भी धंस गए हैं। प्रभावित ग्रामीण चेता देवी, कुंती देवी, हरकी देवी, नत्थी देवी और हेमा देवी ने बताया कि उनके आवासीय मकानों को भी भू धंसाव से खतरा उत्पन्न हो गया है। बारिश होने पर ग्रामीण अपने घरों में रहने से भी कतरा रहे हैं। उन्होंने पुनर्वास की मांग की। 

error: Content is protected !!