चमोली। तीन दिनों तक रही बारिश में जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा, वहीं जगह-जगह फंसे बेहाल तीर्थयात्रियों के लिए भारतीय सेना की स्काउट गाइड की टोली ने खाने की व्यवस्था की। स्काउट गाइड के अधिकारी और जवानों ने 300 तीर्थयात्रियों को 265 खाद्य पैकेट वितरित किए। गढ़वाल स्काउट के 1 ऑफिसर, 1 सुबेदार और 10 जवानों की टोली ने बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोशीमठ से आगे सेलंग, पैनी, हेलंग तक रास्ते में फंसे हुए तीर्थ यात्रियों के लिए खाने की व्यवस्था की। कई जगहों पर मलबा आने के कारण यात्रा वाहन फंस गए थे, जिन्हें भारतीय सेना की इस टोली ने सकुशल निकाला। 300 तीर्थयात्रियों को खाने के पैकेट बांटे गए। गढ़वाल स्काउट के कमान अधिकारी डीएस नेगी और एसएम उदय सिंह रावत ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह फंसे देश के विभिन्न प्रांतों के तीर्थयात्रियों को खाद्य सामग्री मुहैया कराने के लिए उनकी टोली सबसे पहले हेलंग गई। यहां तीर्थयात्रियों को खाने के पैकेट बांटे गए। इसके बाद सेलंग और पैनी में भी तीर्थयात्रियों को खाने के पैकेट और पानी मुहैया कराया गया। उन्होंने कहा कि यदि जोशीमठ से आगे बदरीनाथ तक बुधवार को भी सड़क नहीं खुलती है तो गढ़वाल स्काउट की टीम एक बार फिर जगह-जगह रुके तीर्थयात्रियों के पास जाकर उनकी हर संभव मदद करेगी। इस मौके पर गढ़वाल स्काउट के लेफ्टिनेंट मनुदेव, नायब सूबेदार दलबीर सिंह , नायक दलपत सिंह आदि मौजूद थे।