नई टिहरी। ट्रक को ओवरटेक करते वक्त एक बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। जिसमें बाइक सवार आर्मी जवान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि गोपेश्वर के समीप देवलधार गांव का युवक घायल हो गया है। चंबा-कोटीकोलोनी मोटर मार्ग पर यह हादसा हुआ है। घायल युवक को जिला चिकित्सालय टिहरी में भर्ती कराया गया है। मंगलवार को देहरादून से चंबा होते हुए चमोली जा रहे बाइक सवार आर्मी जवान संदीप कुमार पुत्र जगत राम ने बागबाटा नामक स्थान पर आगे से चल रहे ट्रक से पास मांगा, जैसे ही बाइक आगे निकलने लगी, अचानक बाइक ट्रक की चपेट में आ गई और संदीप ट्रक के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक में सवार गोपेश्वर के समीप देवलधार गांव का नीजर कुमार पुत्र प्रकाश चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। नीरज ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वे देहरादून गए थे। मंगलवार को ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग बंद होने के कारण वे टिहरी से होते हुए गोपेश्वर जा रहे थे। मौके से फरार चल रहे ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।