चमोली। नंदप्रयाग में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का इस वर्ष नवंबर माह में शुभारंभ होगा। शिविर का आयोजन 13 नवंबर से होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिविर का शुभारंभ करेंगे। चमोली जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष डा. जगदीश वैष्णव ने बताया कि नंदप्रयाग में प्रतिवर्ष निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाता है। इस वर्ष 13 नवंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभिन्न जांचें निशुल्क की जाएंगी।
जुनून चैरिटेबल ट्रस्ट नोएडा और वैष्णव परिवार की ओर से आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में नोएडा से पहुंचे चिकित्सकों द्वारा मरीजों की ईसीजी, बोन डेंटिस्ट, खून, यूरिक एसिड, कोलेस्ट्रॉल, एंडोस्कोपी से पेट जांच, दांत, नाक और कान की जांच की जाएगी। शिविर में करीब 28 विशेषज्ञ डॉक्टर पहुंचेंगे। शिविर में कर्णप्रयाग, गौचर, गोपेश्वर, जोशीमठ, घाट, नंदप्रयाग, पोखरी के साथ ही दूर दराज के क्षेत्रों के ग्रामीण अपना इलाज निशुल्क करवा सकते हैं। शिविर में दवाईयां भी निशुल्क वितरित की जाएंगी। नंदप्रयाग की नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव ने बताया कि शिविर के शुभारंभ के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को न्योता दिया गया है। उन्होंने इसके लिए हामी भी भरी है।