देहरादून। राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। शनिवार को देहरादून में डेंगू के छह मरीज मिले हैं, जबकि प्रदेश में डेंगू रोगियों की संख्या 82 हो गई है। नगर पालिका के संवेदनशील क्षेत्रों में कीटनाशक का छिड़काव किया जा रहा है। कई जगहों पर फॉगिंग की जा रही है। डेंगू से बचने के लिए अपने आसपास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।