थराली। ग्राम पंचायत डुंग्री के निचले हिस्से से लगातार हो रहे भूस्खलन से ग्रामीण रातभर सो नहीं पा रहे हैं। ग्राम प्रधान दीपा मिश्रा ने जिला प्रशासन से लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों को गांव का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और क्षति गांव आंकलन करने की मांग की है। ग्राम प्रधान दीपा मिश्रा ने कहा कि गांव-गांव में जगह-जगह से जमी खिसक रही है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। कनकपाल सिंह, शंकर सिंह, भगोती, महिपाल सिंह, गंगा सिंह, रघुवीर सिंह, गंगा सिंह, जसपाल सिंह, हिम्मत सिंह, इंदर सिंह, हर्षपाल सिंह, श्याम सिंह, दर्शन सिंह, खिलाफ सिंह, महिपाल सिंह के आवासीय भवनों को खतरा बना हुआ है। ग्राम प्रधान ने क्षेत्रीय पटवारी को गांव में स्थलीय निरीक्षण करने की मांग की है। कहा कि बारिश होने पर ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों में शरण लेने को मजबूर हैं।