-मछली तालाब के किनारे खेलते-खेलते तालाब में ढूब गए दोनों मासूम
मसूरी। मसूरी के क्यारकुली गांव के समीप ही सोमवार को मछली तालाब के किनारे खेलते-खेलते दो मासूम भाई तालाब में ढूब गए, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार, मायूम बच्चों के पिता तालाब के समीप ही फार्म हाउस में नौकरी करते हैं। सोमवार को अपने पिता के साथ पांच साल और साढ़े तीन साल के दोनों बेटे भी चले गए। दोनों बच्चे तालाब के आसपास खेल रहे थे, कि अचानक पैर फिसलने के कारण वे तालाब में गिर गए। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर उनके पिता व अन्य लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने उन्हें तालाब से निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार, घटना सुबह करीब दस बजे की है।