रूद्रप्रयाग। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने समर्थकों के साथ मंगलवार को केदारनाथ के दर्शन किए। उन्होंने मंदिर परिसर में केदार बाबा के जयकारे भी लगाए और उन्होंने एक साधु बाबा के साथ डमरू और चि ठुमके भी लगाए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मेरे कई अधूरे संकल्प हैं, उन्हें पूरा करूंगा। कहा कि हमारी तरफ से देवस्थानम बोर्ड भंग है। तीर्थ पुरोहितों और हक हकूकधारियों के हक हकूकों का संरक्षण करना है। उनकी प्राथमिकता रहेगी कि भीमबली में आवास स्थल बनाना है। केदारपुरी का संरक्षण करना, भीमबली से केदारपुरी तक रोपवे निर्माण, तीर्थ पुरोहितों को आवासीय व्यवस्था देना है। कहा कि भगवान शिव ने पुजारियों को यहां बसाया है, उन्हें बेदखल करने वाले हम कौन हैं। पुजारियों को ही आवास बनाने के लिए बजट दिया जाना चाहिए। इस मौके पर केदारनाथ विधायक मनोज रावत भी मौजूद थे।