बदरीनाथ। बदरीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी होने के बाद से ठंड से कंपकंपी होने लगी है। धाम में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। बुधवार को बदरीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। कई तीर्थयात्रियों ने अपनी नजरों के सामने बर्फ पड़ती देखी तो वे ठंड की परवाह किए बिना झूम उठे। धाम में बर्फबारी से ठंड बढ़ गई है। बदरीनाथ धाम में सुबह से मौसम साफ था, लेकिन दोपहर बाद अचानक धाम में बर्फबारी हुई, जिससे निचले क्षेत्रों में बर्फीली हवाएं चलने लगी। मौसम अचानक ठंडा हो गया है। बदरीनाथ धाम में नगर पंचायत बदरीनाथ की ओर से अलाव की व्यवस्था कर दी गई है। बर्फबारी से धाम की चोटियां बर्फ से आच्छादित हो गई हैं।