मुन्नी देवी, देवेश्वरी और कमलेश्वरी को मिला पुरस्कार—

by | Oct 30, 2021 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

–आशा, आशा सुपरवाइजर और ब्लॉक समन्वयक हुई सम्मानित——-

गोपेश्वर। कोविड के दौरान सराहनीय कार्य करने वाली आशा, आशा सुरवाइजर और ब्लॉक समन्वयक को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सम्मानित किया गया। जिसमें उन्हें प्रशस्ति पत्र, मेडल और प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वालों को क्रमश: पांच हजार, तीन हजार और एक हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी गई।

शासन से जिले में कार्यरत तीन आशा, तीन सुपरवाइजर और एक ब्लॉक समन्वयक को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान मिला है। शनिवार को गोपेश्वर के जीरो बैंड स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला स्तरीय आशा सम्मेलन में उनको पुरस्कृत किया गया। जिसमें थराली ब्लॉक की आशा मुन्नी देवी को प्रथम, दशोली की हेमा देवी को द्वितीय और कर्णप्रयाग की बीना देवी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। आशा सुपरवाइजर में घाट ब्लॉक की देवेश्वरी देवी को प्रथम, पोखरी ब्लॉक की आशा बत्र्वाल को द्वितीय और देवाल की सीता देवी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। आशा ब्लॉक समन्वयक में कमलेश्वरी भंडारी को प्रथम पुरस्कार दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एसपी कुड़ियाल ने आशाओं को सम्मानित किया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य विभाग की एक मजबूत कड़ी हैं। यह समुदाय को स्वास्थ्य से जोड़ने में सेतु का काम करते हैं। राष्ट्रीय मिशन के तहत संचालित योजनाओं, टीकाकरण, जननी सुरक्षा, मातृ एवं शिशु मृत्यु दर कम करने सहित अन्य कामों में आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। कोविड के दौरान आशाओं ने सराहनीय कार्य किए हैं। इस दौरान एसीएमओ डा. एमएस खाती, एसीएमओ डा. वीपी सिंह, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. सुनील रतूड़ी सहित आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चमोली जनपद में 663 आशा, 42 सुपरवाइजर और 9 ब्लॉक समन्वयक कार्यरत हैं।

JNews : Social Meta

error: Content is protected !!