— मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में चार बार लिया केदार बाबा का आशीर्वाद–
देहरादून। केदारनाथ में अगाध श्रद्घा रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीपावली पर केदारनाथ पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर रूद्रप्रयाग से लेकर देहरादून में शासन-प्रशासन की मैराथन बैठकें और तैयारियां चल रही हैं। प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी अपने कार्यकाल में चार बार केदार बाबा के दर्शन कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्सी के दशक में केदारनाथ से करीब डेढ़ किलोमीटर पहले पैदल मार्ग पर स्थित गरूढ़चट्टी में साधना की थी। उस वक्त नरेंद्र मोदी हर रोज केदारनाथ के दर्शनों को पहुंचते थे। प्रधानमंत्री की ताजपोशी होने के बाद पहली बार 3 मई 2017 को वे केदारनाथ के दर्शनों को थे। इसके बाद 2017 में ही मोदी 20 अक्टूबर को दोबारा केदारनाथ पहुंचे। तब, प्रधानमंत्री ने केदारनाथ पुनर्निर्माण के लिए 700 करोड़ रुपये की पांच बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। वर्ष 2018 के 7 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार केदार बाबा के दर पर पहुंचे थे और 18 मई 2019 को चौथी बार वे केदारनाथ पहुंचकर यहां दूध गंगा के समीप निर्मित ध्यान गुफा में लगभग 17 घंटे तक साधना में रहे। तब देश-विदेश में प्रधानमंत्री मोदी की गुफा में रात बिताने की चर्चाएं रही। प्रधानमंत्री मोदी के आध्यात्म की चर्चाएं भी चारों ओर रही। अब पांचवीं बार प्रधानमंत्री मोदी पांचवीं बार केदारनाथ पहुंच रहे हैं। उनका केदारनाथ में करीब दो घंटे तक रूकने का कार्यक्रम है। वे यहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।