सड़क से बेकाबू वाहन गहरी खाई में जा गिरा, एक ही गांव के बताए जा रहे हैं सभी लोग — देहरादून। चकराता से विकासनगर की ओर जा रहा है एक यात्री वाहन बायला गांव के पास बेकाबू होकर गहरी खाई गिर गया। घटना में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वाहन में 15 लोग सवार थे, जिनमें से 13 की मौत और 2 लोग गंभीर घायल हुए हैं। विकास नगर से करीब 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित घटना स्थल बायला गांव के पास है। घटना रविवार को सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस टीम के साथ ही कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। विकासनगर के एसओ प्रदीप बिष्ट ने बताया कि हादसा त्यूनी रोड पर हुआ है। घटनास्थल पर रेस्क्यू अभियान शुरु कर दिया गया है।