चमोली। चमोली-गोपेश्वर-मंडल-ऊखीमठ मोटर मार्ग पर सोमवार को दो वाहन आपस में भिड़ गए। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने एक मालवाहक वाहन पर टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन पहाड़ी से टकरा गए। घटना दोपहर में 12 बजे के करीब बैरागना और मंडल के बीच हुआ। वाहनों की टक्कर से करीब आधा घंटे तक वाहनों की आवाजाही भी बाधित रही। यात्रा वाहनों का भी जाम लग गया। घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है। गनीमत यह रही कि दोनों वाहन पहाड़ी से टकरा गए, यदि ट्रक की स्पीड बालखिला नदी की ओर होती तो गंभीर हादसा हो सकता था।