देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच नवंबर को केदारनाथ पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां केदारनाथ से लेकर देहरादून और पीएमओ तक जोर शोर से चल रही हैं। प्रधानमंत्री का दिल्ली से केदारनाथ और संपूर्ण भ्रमण चार घंटे का रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ पहुंचने को लेकर तीर्थपुरोहितों, भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में भी उत्साह का माहौल है। प्रधानमंत्री केदारनाथ के दर्शन करने के साथ ही वहां पुनर्निमाण कार्यों का निरीक्षण करेंगे। वे आदिगुरू शंकराचार्य समाधिस्थल में स्थापित की गई मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री सुबह करीब पौने आठ बजे दिल्ली से केदारनाथ के लिए रवाना होंगे। उनका केदारनाथ में करीब दो घंटे तक रहने का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री केदारनाथ से देशवासियों को भी संबोधित करेंगे।