प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर गौचर में भी चप्पे-चप्पे पर रहेगी व्यवस्था चाक-चौबंध–

by | Nov 3, 2021 | चमोली, राष्ट्रीय | 0 comments


–केदारनाथ में मौसम खराब होने या अन्य कारणों से गौचर में हेलीकॉप्टर लेंडिंग की संभावना को देखते हुए की जा रही तैयारियां, हेलीपेड के चारों ओर आवासीय मकानों में लोगों का होगा सत्यापन– 
गोपेश्वर। पांच नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर चमोली जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। गौचर में वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गौचर हेलीपेड के चारों ओर आवासीय भवनों में रह रहे लोगों का सत्यापन कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बुधवार को गौचर में सभी लाइजन ऑफिसरों को ब्रीफ करते हुए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने व्यवस्थाओं को चाक-चौबंध रखने के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीआईजी करण सिंंह नगनियाल, ‌डीआईजी सिक्योरिटी कृष्ण कुमार वीके औरर पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने पुलिस सुरक्षा बलों को जरुरी निर्देश दिए। प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान केदारनाथ में मौसम खराब होने या किन्हींं अन्य कारणों से गौचर में हेलीकॉप्टर लेंडिंग की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। साथ ही गौचर हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टरों की रिफ्यूलिंंग भी की जाएगी। गौचर में वैकल्पिक तौर पर सेफ हाउस, पीएम आफिस और अन्य सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी लाइजन ऑफिसरर और कार्मिकों को ड्यूटी पास के साथ निर्धारित समय पर अपने ड्यूटी स्थलों पर तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि वीवीआईपी कार्यक्रम को लेकर एक दिन पूर्व यानि चार नवंबर को लाइजन अफसर, सुरक्षा बल सहित सभी कर्मचारियों की ड्यूटी का पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
डीआईजी करण सिंह नगनियाल ने सभी जवानों को वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान पूरी सतर्कता एवं चौकसी रखने के निर्देश दिए। वीवीआईपी ड्यूटी में कोविड सुरक्षा के दृष्टिगत भी खास अहतियात बरती जा रही है। ड्यूटी कर्मियों का कोविड टेस्ट के साथ ही मास्क एवं शारीरिक दूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं। गौचर हवाई पट्टी, सेफ हाउस, पीएम आफिस एवं अन्य प्रमुख स्थलों को नियमित सेनेटाइज किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर आम लोगों में भी उत्साह बना हुआ है। 

error: Content is protected !!