कलियर दरगाह ईमाम साहब मार्ग पर एक मजार के पास एक लावारिस बैग में दो नाली बंंदूक और सिक्योरिटी गार्ड की वदी मिलने पर हड़कंप मच गया–रुड़की। लावारिस बैग मिलने पर तब हड़कंप मच गया, जब बैग में से दो नाली बंदूक मिली। बृहस्पतिवार को शाम को कलियर दरगाह ईमाम साहबब मार्ग पर एक मजार के पास से एक बैग मिला। काले रंग के इस लावारिस बैग में दो नाली बंदूक मिली। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बैग में पुलिस को बंदूक के साथ ही बीएसएस कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड की वर्दी और सलमान नाम के व्यक्ति के आधार कार्ड की फोटो कॉपी व एक महिला का आधार कार्ड की फोटो कॉपी बरामद हुई। पुलिस ने बैग स्वामी की काफी ढूंढखोज की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने बंदूक के साथ ही सामान को कब्जे में ले लिया है।