उत्तराखंड कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा- राज्य सरकार करे मामले की जांच–देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की गढ़वाल मंडल प्रभारी गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि छोटी दीवाली के त्यौहार के दिन मुख्यमंत्री के केदारनाथ दौरे के दौरान केदारनाथ विधायक मनोज रावत को पुलिस उच्च अधिकारियों का फोन गया और उन्होंने विधायक मनोज रावत से कहा कि वे तुरंत मुख्यमंत्री और तीर्थ पुरोहितों की बैठक के लिए केदारनाथ चले आइए, हम आपको लेने के लिए विशेष विमान भेज रहे हैं, परंतु विशेष विमान तो छोड़िए, विधायक की करोड़ों हेलीपैड पर खड़े रहने के बावजूद उन्हें साधारण हेली भी नहीं मिला, जिससे केदारनाथ विधायक वहाँ न पहुंच पाए। इसका भरसक प्रयास किया गया, लगातार अधिकारियों को फोन करने के बावजूद किसी ने रिस्पांस नहीं किया। प्रशासन के द्वारा हर बार यही किया जाता है, जब जब प्रधानमंत्री मोदी का दौरा होता है तो केदारनाथ विधायक का अपमान करने की साजिश रची जाती है। इस तरह का रवैया सरकार की तानाशाही की ओर इंगित करता है विपक्ष के विधायकों का अपमान करना तो जैसे इस डबल इंजन और प्रचंड बहुमत की सरकार की आदत सी हो गई हैउत्तराखंड कांग्रेस की गढ़वाल मंडल मीडिया प्रभारी ने इस पूरे घटनाक्रम की निंदा करते हुए राज्य सरकार से इस घटना की जांच की अपेक्षा की है द सोनी ने कहा की एक तो प्रशासन की तरफ से सादर आमंत्रण विधायक केदारनाथ को भेजा जाता है वहीं दूसरी ओर इस तरह से घंटों इंतजार करवा कर और फोन का जवाब ना दे कर लानत मलामत की जाती है जोकि अत्यंत निंदनीय है। दसोनी ने कहा यदि मुख्यमंत्री जी स्वयं संवेदनशील है तो इस मामले की तह तक जाकर जो भी इस तरह के षड्यंत्र में सम्मिलित अधिकारी है उसे दंडित करें।