लोनिवि के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी तय है, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने दिए जांच के आदेश—

by | Nov 7, 2021 | कार्रवाई, चमोली | 0 comments

जिला‌धिकारी हिमांशु खुराना ने बैठाई जांच, लोनिवि के अधिकारियों पर कार्रवाई तय है–देवाल। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बीते 28 अक्टूबर को पिंडर नदी पर निर्मित हाइड्रोलिक ट्राली घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जारी किए है। दरअसल विगत 28 अक्टूबर को पिडंर नदी पर बनी हाइड्रोलिक ट्रॉली खराब होने से देवाल विकासखंड के लिंगड़ी-ओडर गांव की चार महिलाएं करीब तीन घंटे तक नदी के ऊपर ट्रॉली में अटकी रही। लोक निर्माण विभाग को इस घटना की सूचना दिए जाने के बावजूद भी तत्काल कोई कार्रवाई न किए जाने पर ग्रामीणों ने खुद रेस्क्यू कर रस्सियों के सहारे ट्रॉली में फंसी महिलाओं को बाहर निकाला। इस घटना में जानमाल की क्षति की संभावनाओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने पूरे प्रकरण की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए है। परगना मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी थराली को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए जिलाधिकारी ने 07 दिन के भीतर प्रश्नगत घटना की विस्तृत जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। बताया कि तकनीकि सहयोग के लिए अपने स्तर से तकनीकि विभाग की सहायता ली जाए। जिलाधिकारी से इस सख्त रूख से लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी तय मानी जा रही है। 

error: Content is protected !!