गोपेश्वर। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में चोर फिर से सक्रिय हो गए हैं। यहां उद्योग विभाग और जल निगम कॉलोनी के चार घरों में ताला तोड़कर चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ किया है। पूर्व में भी इन कॉलोनियों में चोरी की घटनाएं हुई हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। लोगों ने पुलिस की रात्रि गस्त बढ़ाने और चोरी का शीघ्र खुलासा करने की मांग उठाई है।