पालकी में बैठकर संतानदायिनी माता अनसूया के दरवार में पहुंची उमा भारती–

by | Nov 10, 2021 | आस्था, चमोली | 0 comments

गोपेश्वर। हिमालय क्षेत्र के देवालयों में अगाध श्रद्घा रखने वाली मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इन दिनों बदरीकाश्रम क्षेत्र के मठ-मंदिरों के दर्शनों को पहुंच रही हैं। मंगलवार को उन्होंने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए और बुधवार को वे संतानदायिनी माता अनसूया के मंदिर में पहुंची। पालकी में बैठकर उमा भारती अनसूया मंदिर पहुंची। उमा भारती ने माता के जयकारे लगाए और माता से विश्व कल्याण की प्रार्थना की। उन्होंने मंदिर में करीब एक घंटे तक ध्यान, साधना भी की। अनसूया मंदिर के मुख्य पुजारी डा. प्रदीप सेमवाल ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी उमा भारती माता अनसूया मंदिर में पहुंची थी। उनकी इस बार भी माता के दरबार में आने की इच्छा थी। बुधवार को वे मंदिर में पहुंची। उन्होंने मानवजाति को कोरोना महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना भी माता अनसूया से की। इस मौके पर इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष विनोद राणा, मंदिर के सचिव दिगंबर बिष्ट, अध्यक्ष बल्लभ प्रसाद सेमवाल, प्रवीण सेमवाल, लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, मदन प्रसाद सेमवाल के साथ ही कई भक्तगण मौजूद थे। 

error: Content is protected !!