पोखरी। युवाओं में खेलों के प्रति जोश भरने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रडुवा गांव में क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हो गया है। बुधवार को बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट में 30 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच क्रिकेट क्लब भिकोना और रडुवा की बीच खेला गया। विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि इस प्रकार के खेल आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र की छिपी प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। वर्तमान में क्रिकेट को मान्यता मिल गई है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा अब राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। विधायक ने उद्घाटन मैच में प्रतिभाग करने वाली भिकोना और रडुवा की टीम को क्रिकेट किट भेंट की। इस मौके पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्रपाल भंडारी, नगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सती, क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्क्ष दिनेश रड़वाल, इंद्र प्रकाश रड़वाल, अवधेष रावत आदि मौजूद थे। इससे पूर्व विधायक ने क्षेत्र के गांवों में भ्रमण कर जनसमस्याएं भी सुनीं।