चमोली। चमोली जनपद के कम्द गांव की होनहार बिटिया अलंकृति नेगी ने नीट 2021 की परीक्षा में 601 अंकों के साथ अखिल भारतीय स्तर पर 18312वां स्थान प्राप्त किया है। बिटिया ने अपने माता पिता व शिक्षकों सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मूल रूप से कम्द गांव की रहने वाली अलंकृति नेगी की प्रारम्भिक शिक्षा रैनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर से हुई, अलंकृति ने माध्यमिक शिक्षा श्री गुरुराम राय पब्लिक स्कूल श्रीनगर ( पौड़ी गढ़वाल) से हासिल की। अलंकृति को बचपन से ही डॉक्टर बनने का सपना था। अलंकृति का कहना है कि पहाड़ों में स्वास्थ्य सेवाएं दम तोड़ रही हैं। आज की भागदौड़ की जिंदगी में चिकित्सक भी पहाड़ में सेवाएं देने से पीछे हट रहे हैं। अलंकृति ने कहा कि डॉक्टर बनकर पहाड़ों में रहने वाले निर्धन और असहाय लोगो की सेवा करूंगी। अलंकृति के पिता विक्रम सिंह नेगी राजकीय इंटर कालेज देलचौरी पौड़ी गढ़वाल में शिक्षक के पद पर सेवा दे रहे और मां सरिता देवी गृहणी है ।