बदरीनाथ। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और यशपाल आर्य शनिवार को सुबह करीब 11 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे। दोनों नेताओं ने बदरीनाथ धाम के दर्शन कर मनौतियां मांगी। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भगवान बदरीनाथ के दरबार में आए हैं। मनौति मांगी कि 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ओर से देवस्थानम बोर्ड भंग है। कांग्रेस सरकार में आते ही देवस्थानम बोर्ड को भंग करने का पहला काम करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और यशपाल आर्य ने बदरीनाथ के सिंहद्वार पर जय बदरीनाथ के जयकारे भी लगाए। उन्होंने बदरीनाथ के दर्शन करने क बाद नाश्ता किया।