जोशीमठ। बदरीनाथ धाम में शनिवार को 2363 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर मनौतियां मांगी। अभी तक 173858 तीर्थयात्री भगवान बदरीनाथ के दर्शन कर चुके हैं। बदरीनाथ धाम में मौसम सामान्य बना हुआ है। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम के दर्शन करने के बाद देश के अंतिम गांव माणा, बसुधारा, व्यास गुफा, सरस्वती नदी के दर्शनों को भी पहुंच रहे हैं। बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है, लेकिन बाजवूज भी तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। बदरीनाथ धाम में ठंड को देखते हुए नगर पंचायत की ओर से अलाव की व्यवस्था की गई है।