चमोली जनपद में बढ़ रहे डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मरीज, महिलाओं में पाई हीमोग्लो‌बिन की कमी—-

by | Nov 13, 2021 | चमोली, स्वास्थ्य | 0 comments

वरिष्ठ फिजिशियन डा. गिरीश चंद्र वैष्णव ने कहा कि खानपान पर रखें परहेज, रहें चिंतामुक्त–गोपेश्वर। नंदप्रयाग में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी व पत्रकार स्वर्गीय राधाकृष्ण वैष्णव और स्वर्गीय चंद्रावती वैष्णव की पुण्यतिथि पर शनिवार को निशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर प्रतिवर्ष वैष्णव परिवार की ओर से आयोजित किया जाता है। सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित शिविर में शनिवार को 1500 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। मरीजों को निशुल्क दवाईयों का वितरण भी किया गया। शिविर के आयोजनकर्ता नोएडा में वरिष्ठ फिजिशियन डा. गिरीश चंद्र वैष्णव ने बताया कि शिविर में नोएडा से 21 विशेष चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। मरीजों की विभिन्न जांचें निशुल्क की गई। उन्होंने बताया कि पिछले 15 वर्षों से वे लगातार प्रतिवर्ष इस शिविर को आयोजित करते आ रहे हैं। वर्ष 2004-05 में शिविर में डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के अधिकतम 10 मरीज ही पाए जाते थे, लेकिन शनिवार को आयोजित शिविर में 750 मरीज डायबिटीज और ब्लड प्रेशर के मिले। उन्होंने कहा कि पहाड़ में भी डायबिटीज के मरीजों की संख्या दिनोदिन बढ़ रही है। कहा कि इससे बचने के लिए चीनी, चिकनाई और चिंता को छोड़ना पडेंगा। रोज चलने की आदत डालें और खानपान पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। शिविर में अधिकांश महिलाओं में हीमोग्लो‌बिन की कमी पाई गई। शिविर का शुभारंभ थराली विधायक मुन्नी देवी शाह ने किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष डा. हिमानी वैष्णव, डा. सौरभ वैष्णव, भाजपा जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, चमोली जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष डा. जेपी वैष्णव, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश पुजारी, राकेश डिमरी, समीर बहुगुणा के साथ ही कई जनप्रतिनिधि और समाज सेवक मौजूद रहे।  

error: Content is protected !!