वर्ष 2017 में उत्तराखंड में हुए किडनी कांड का आरोपी है अक्षय राउत–
देहरादून। 2017 में हुए लालतप्पड़ में किडनी कांड का आरोपी अक्षय राउत गिरफ्तार हो गया है। पुलिस टीम ने अक्षय को असम से गिरफ्तार किया है। अक्षय राउत 20 हजार का आरोपी था। वर्ष 2017 में यह मामला सामने आया था। अस्पताल में अवैध रूप से अमीरों का किडनी प्रत्यारोपण कराया जाता था। अक्षय के पिता और किडनी कांड का मुख्य आरोपी अमित राउत देहरादून के सुद्घोवाला जेल में बंद है। आरोपी अस्पताल की आड़ में लोगों को लालच देकर किडनी निकाल लेते थे। मामले की विस्तृत जानकारी के लिए एसएसपी देहरादून इस मामले में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा करेंगे।