ऋषिकेश। गुलदार अब आबादी क्षेत्रों में घुसने लगा है। लोग सुबह मार्निंग वॉक पर जाते हैं, लेकिन गुलदार के आबादी क्षेत्र में घुसने से लोगों में हड़कंप मच गया। मंगलवार को सुबह करीब साढ़े छह बजे गुलदार बैराज रोड स्थित आवास विकास कॉलोनी में घुस गया। अभी तक ऋषिकेश क्षेत्र में गुलदार कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका ह। ऋषिकेश रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आवास विकास में गुलदार घुसा है। गुलदार की खोज में टीम को लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि गुलदार एक गौशाला में बंधे मवेशियों को निवाला बनाने के लिए क्षेत्र में घुसा था। लोगों के चिल्लाने पर गुलदार हड़बड़ाकर कॉलोनी में घुस गया है। गुलदार की खोजबीन की जा रही है।