बदरीनाथ धाम में आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट हुए बंद, रावल ने अर्पित किया भगवान को अन्नकूट–

by | Nov 17, 2021 | आस्था, चमोली | 0 comments

बदरीनाथ। बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत बुधवार को आदि केदारेश्वर मंदिर के कपाट वि‌धि‌ विधान से बंद कर दिए गए हैं। रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी और धर्माधिकारी भुवन चंंद्र उनियाल ने मंदिर में पूजा अर्चना की। भगवान आदि केदारेश्वर को अन्नकूट अर्पित किया। आदि केदारेश्वर मंदिर के साथ ही आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट भी विधि-विधान से बंद कर दिए गए हैं। परंपरा के अनुसार भगवान आदिकेदारेश्वर को अन्नकूट अर्पित किया गया। मंगलवार को गणेश मंदिर के कपाट बंद हो गए हैं, जबकि बृहस्पतिवार को खडग पुस्तक बंद होने के बाद बदरीनाथ मंडप में वेद ऋचाओं का वाचन भी बंद हो जाएगा। इस मौके पर अपर मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, अपर धर्माधिकारी सत्यप्रसाद चमोला, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, सहायक मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, दफेदार कृपाल सनवाल, दर्शन कोटवाल, योगेश्वर पुरोहित, पुजारी किशोरी प्रसाद भट्ट, रामकृष्ण डंगवाल आदि मौजूद रहे। बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड के बावजूद तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। 

error: Content is protected !!