भारतीय स्टेट बैंक शाखा ने बांटी प्रभावित ग्रामीणों को लाखों की सामग्री–

by | Nov 18, 2021 | चमोली, सामाजिक कार्य | 0 comments

जोशीमठ। भारतीय स्टेट बैंक की जोशीमठ शाखा लगातार सीमांत गांवों में राहत सामग्री का वितरण करती आ रही है। बैंक शाखा की ओर से लाता गांव में आपदा प्रभावित गांवों को राहत सामग्री वितरित की गई। गांवों में बैंक की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया गया। जिससे कई ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कर दवाईयां ली। बीते सात फरवरी को ऋषि गंगा में आई बाढ़ से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ था। कई परिवार प्रभावित हो गए थे। बैंक शाखा की ओर से प्रभावित क्षेत्र के 25 तोकों में सामूहिक धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजन के लिए बर्तन व अन्य जरुरत की सामग्री वितरित की गई। ग्रामीणों ने बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विकास वशिष्ठ, शाखा प्रबंधक गब्बर सिंह रावत, हल्द्वानी के मुख्य प्रबंधक ओमवीर गौतम सहित अन्य अधिकारियों का ढोल-दमाऊं की थाप पर नृत्य कर स्वागत किया। इस मौके पर राहुल, संजीव, अंकुर, ग्राम प्रधान सरिता देवी आदि मौजूद थे। 

error: Content is protected !!