गोपेश्वर। स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में इन दिनों विभिन्न स्कूलों की बालिकाएं अपनी आत्मसुरक्षा के लिए ताइक्वांडो का प्रशिक्षण ले रही हैं। खेल विभाग चमोली द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 9 नवंबर से स्पेशल कंपोनेंट प्लान के अंतर्गत अनुसूचित जाति की 50 बालिकाओं को ताइक्वांडो खेल में 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा है। स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इस शिविर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय घाट की 9 बालिकाएं, राजकीय इंटर कॉलेज नंदासैंण की चार, राजकीय इंटर कॉलेज घाट की चार, राजकीय इंटर कॉलेज कुंड बगड़ घाट की चार, राजकीय इंटर कॉलेज डुंगरी मेकोट की चार, राजकीय इंटर कॉलेज बेरांगना की तीन, राजकीय इंटर कॉलेज टंगसा की चार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी की पांच, राजकीय इंटर कॉलेज गडोरा की पांच, राजकीय जूनियर हाई स्कूल वैली धार की तीन और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड़ गोपेश्वर की पांच कुल मिलाकर 50 बालिकाएं प्रतिभा कर रही हैं। इस शिविर में बालिकाओं को शुभम शाह और अजीत रावत द्वारा तकनीकी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योग शिविर 20 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त बालिकाओं को जयवीर रावत और रश्मि के द्वारा अन्य खेलों की जानकारियों के साथ साथ युवा सांस्कृतिक क्रियाकलाप वाद-विवाद आदि विषयों से संबंधित जानकारियां भी दी जा रही हैं। खेल विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी विक्रम चौधरी ने बताया कि खेल विभाग चमोली द्वारा प्रतिभागी बालिकाओं को निशुल्क भोजन, आवास, आने जाने का मार्ग व्यय, खेल किट, ट्रैक सूट और प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जा रहे हैं।