चमोली खेल विभाग ने दिया बेटियों को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण, सम्माानित भी किया, जिलेभर की 50 छात्राओं ने किया प्रतिभाग–

by | Nov 20, 2021 | खेल, चमोली | 0 comments

गोपेश्वर। खेल विभाग चमोली द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर नौ से 20 नवंबर तक स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत अनुसूचित जाति के 50 चयनित बालिकाओं का ताइक्वांडो खेल में 12 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित किया गया। शनिवार को शिविर का समापन हुआ। प्रभारी मुख्य कोषाधिकारी एसपी गौड़ ने प्रशिक्षणार्थियों को पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने बालिकाओं से कहा कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल को भी अपनाते रहें तथा प्रशिक्षणार्थियों को यह भी सुझाव दिया गया कि वह शासन व खेल विभाग चमोली द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में मिली तकनीकी जानकारियों को लगनशील के साथ आगे भी उपयोग में लाते रहें। जिससे वह एक अच्छे खिलाड़ी बनकर अपने जनपद और राज्य का नाम खेल जगत में रोशन कर सकें। प्रशिक्षण में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय घाट की 9, राजकीय इंटर कॉलेज नंदासैंण की चार, राजकीय इंटर कॉलेज घाट व कुंडबगड़ की चार चार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी की 5, राजकीय कुजौं मैकोट की पांच, राजकीय जूनियर हाई स्कूल वेलीधार के तीन तथा राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैग्वाड़ की 5 छात्राओं को मिलाकर 50 बालिकाएं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर वॉलीबॉल संघ के अध्यक्ष अशोक रावत, गोपाल बिष्ट, केसी पंत, दीपक तिवारी, दिव्या सती कैलखुरा, रश्मि बिष्ट, खेल विभाग के सीईओ विक्रम चौधरी, एनएस नेगी, राजंपाल सिंह, उत्तम सिंह, अनूप नेगी, मनमोहन सिंह नेगी, पीआरडी स्वयंसेवक विक्रम सिंह कंडारी, रेखा नेगी, सरिता राय आदि मौजूद रहे। समापन समारोह का संचालन पृथ्वी सिंह रावत ने किया।

error: Content is protected !!