गोपेश्वर। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट, महामंत्री नवल भट्ट के साथ ही अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने के साथ प्रसिद्घ गोपीनाथ भगवान के दर्शन किए। उन्होंने करीब 15 मिनट तक भगवान गोपीनाथ की पूजा-अर्चना में प्रतिभाग किया। आचार्य ब्राह्मणों ने वेद पाठ किया । पूर्व सीएम जब मंदिर में पहुंचे तो मूसलाधार बारिश लगी हुई थी और मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ा था। उन्होंने पूजा अर्चना के पश्चात मंदिर की एक परिक्रमा की और माता अनसूया और हमुमान मंदिर में भी मत्था टेका। करीब आधा घंटे तक वे मंदिर में रहे। उन्होंने मानव जाति को कोरोना संक्रमण से मुक्ति की प्रार्थना की। सावन के पहले सोमवार को रिमझिम बारिश में पूर्व सीएम भी उत्साहित नजर आए।