गोपेश्वर। चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित उत्तराखंड नर्सिंग/पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा में बीएससी नर्सिंग के 216, जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (जीएनएम) के 100 और एएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) के 106 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। साथ ही एमएससी नर्सिंग के बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए दो और बीएससी पैरामेडिकल के 25 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विश्वविद्यालय से पहुंचे प्रतिनिधि महेश भट्ट ने तकनीकी सहयोग दिया। इस मौके पर केंद्र अधीक्षक डा. ममता, पीजी कॉलेज गोपेश्वर के पर्यवेक्षक डा. तुषार कंडारी, डा. रवि शंकर कुनियाल आदि मौजूद थे।