गोपेश्वर। रविवार को देर शाम बारात छोड़कर वाहन जा रहा वाहन मठ-झड़ेता मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन गहरी खाई में जा गिरा। वाहन में चालक के अलावा कोई अन्य सवार नहीं था। दुर्घटना में चालक मतवीर सिंह (25) पुत्र गोविंद सिंह, ग्राम- खडोरा की मौत हो गई है। पुलिस टीम ने शव को खाई से रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। यह मार्ग निर्माणाधीन है और कई जगहों पर बेहद खतरनाक है। सड़क पर सुरक्षा को भी कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं, जिससे यहां वाहनों की आवाजाही खतरे से खाली नहीं है।