अन्य मंत्रियों के आवास के बाहर भी धरना-प्रदर्शन कर है तीर्थपुरोहितों का कार्यक्रम– देहरादून। चारधाम यात्रा संपन्न होने के बाद तीर्थपुरोहितों ने देवस्थानम बोर्ड का पुरजोर विरोध शुरू कर दिया है। तीर्थपुरोहितों की मांग है कि बोर्ड को अतिशीघ्र भंग कर दिया जाए। तीर्थ पुरोहित हक हकूकधारी महापंचायत ने देवस्थानम बोर्ड के भंग होने तक आंदोलन जारी रखने का एलान किया है। मंगलवार को तीर्थपुरोहित यमुना कॉलोनी स्थित कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के आवास परिसर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। तीर्थपुरोहितों ने कृषि बिल की तर्ज पर देवस्थानम बोर्ड को भी शीघ्र भंग करने की मांग उठाई है।