चमोली। जनपद में सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। झमाझम बारिश के बीच लोग मंदिरों में पहुंच रहे हैं। सुबह से ही मंदिरों में भोलेनाथ के दर्शनों को लोग उमड़ रहे हैं। गोपेश्वर के गोपीनाथ मंदिर के साथ ही पोखरी के बामनाथ, नागनाथ, सकलेश्वर, बटलेश्वर, दशमोलेश्वर के साथ ही छोटे-बड़े शिवालयों में भक्तों ने पूजा-अर्चना कर शिव लिंगों का जलाभिषेक किया। भक्तों ने मंदिरों में बेलपत्री अर्पित की। तृतीय केदार रुद्रनाथ, चतुर्थ केदार रुद्रनाथ और पंचम केदार कल्पेश्वर मंदिर में भी दर्शनों के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। सोमवार को दिनभर जनपद में बारिश लगी रही, बावजूद इसके भक्तगण मंदिरों में दर्शनों को पहुंच रहे हैं। गोपीनाथ मंदिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस जवानों की ड्यूटी भी लगाई गई थी। इधर, मंदिरों में भक्तों की भीड़ तो उमड़ी, लेकिन कोविड नियमों के तहत अधिकांश लोगों को मास्क के रहे।