प्राथमिक विद्यालय देवर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को किया सम्मानित–पोखरी। कोरोना काल में उत्कृष्ठ कार्य करने पर बदरीनाथ विधानसभा के विधायक महेंद्र प्रसाद भट्ट ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विधायक ने प्राथमिक विद्यालय देवर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह और साड़ी देकर सम्मानित किया। विधायक ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में जहां लोग अपने घरों में थे, लेकिन अपनी जान की परवाह किए बिना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहीं थी। कार्यकर्ताओं को समाज सेवा के लिए पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्रपाल भंडारी, रौता के ग्राम प्रधान दिगपाल नेगी, प्रधान वीरेंद्र सिंह राणा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गजपाल सिंह बर्त्वाल, रमेश चौधरी, अवधेश रावत, आंगनबाड़ी संगठन की जिलाध्यक्ष अभिलाषा किमोठी, ब्लॉक अध्यक्ष सरोजनी नेगी के साथ ही कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं मौजूद थे। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने कोरोना काल में किए कार्यों का बखान भी किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सूची निर्धारण से लेकर कोरोना टीकाकरण तक का कार्य उन्होंने बखूबी निभाया।