अपरराधमुक्त सरकार के लिए आपराधिक प्रवृत्ति के प्रत्याशियों को न करें मतदान–

by | Nov 25, 2021 | चमोली, जागरुकता | 0 comments

 गोपेश्वर में अखिल भारतीय स्तर की एडीआर संस्था के प्रतिनिधियों ने की मतदाताओं से अपील, पर्चे बांटे–गोपेश्वर। एडीआर संस्था के प्रतिनिधियों ने कहा कि मतदान ही लोकतंत्र की नींव होती है। एडीआर ऐसोशिएशन फोर डेमोक्रेटिक रिफाॅम्र्स ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में जीएमवीएम में पत्रकार वार्ता के दौरान मतदान जागरूकता अभियान चलाया। उन्होंने कहा संस्था के लोंगों ने जिले के गांव-गांव व नगर क्षेत्र में जाकर लोगों को जगरूक किया। एडीआर के सैनिक शिरोमणी मनोज ध्यानी ने कहा कि जिला प्रशासन और चुनाव आयोग द्वारा जिले में लगातार जागरूकता अभियान किए जा रहे है। इसी के तहत उनकी सोसायटी बड़े स्तर पर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है।  गुरूवार को गोपेश्वर में पत्रकारों से बातचित के दौरान एडीआर के सदस्यों ने बताया कि भ्रमण का कार्यक्रम 18 नवंबर से शुरू किया गया है। जिसमे पहाड़ से लेकर मैदान क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। विधान सभा चुनाव को अपराध मुक्त व्यवस्था बनाई जाएगी। जिसमें वोटरों को नोटा के बटन के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। कहा मई नेता एप पर चुनाव लडने वाले उम्मीदवारों की जानकारी मतदान तिथि से एक हफते पहले दी जाएगी। इस मौके पर राज्य आंदोलनकारी रविंद्र प्रधान, अध्यक्ष शार्प विकलांग समिति बृजमोहन नेगी, सचिव आरटीआई क्लब यज्ञ भूषण शर्मा, अध्यक्ष उत्तराखंड बेरोजगार संघ बाबी पंवार, खुशपाल राणा आदि मौजूद थे। इस दौरान आम लोगों को पर्चे भी वितरित किए गए। गांव-गांव में पदयात्रा कर मतदाताओं को वोट की महत्ता के बारे में अवगत कराया जा रहा है। एडीआर के प्रदेश समन्वयक सैनिक शिरोमणि मनोज ध्यानी ने कहा कि अपराध की प्रवृत्ति वाले प्रत्याशियों को मतदान न करें, इससे राजनीति दूषित होती है। अपराधमुक्त सरकार के लिए साफ सुथरी छवि वाले प्रत्याशी को ही अपना समर्थन दें। इस दौरान उत्तराखंड के सांसदों और विधायकों अति गंभीर मामलों के बारे में भी बताया गया। 

error: Content is protected !!