गोपेश्वर। घिंघराण रोड पर भारी बारिश के दौरान एक चीड़ का पेड़ सड़क पर गिर गया, गनीमत रही कि इस दौरान सड़क पर कोई वाहन उस वक्त नहीं गुजर रहा था। वन विभाग और फायर सर्विस के जवानों ने पेड़ को आरे से काटकर सड़क से हटाया। जनपद में भारी बारिश से कई सड़कें खतरनाक हो गई हैं। बदरीनाथ नेशनल हाईवे भी पागल नाला, भनेरपाणी और गुलाबकोटी में मलबा आने से कुछ घंटों तक अवरुद्घ रहा। एनएच की मशीनों के जरिए मलबा हटाया गया। जनपद में छह सड़कें मलबा और पुश्ता टूटने से क्षतिग्रस्त पड़े हुए हैं। जिससे ग्रामीणों को कई किलोमीटर तक पैदल आवाजाही करनी पड़ रही है। सवाल यह उठ रहे हैं कि बरसात शुरू होने से पहले जिला प्रशासन जिले में आपदा प्रबंधन के चाकचौबंध होने और बरसात से निपटने के पुख्ता इंतजार कर दिए जाने का दावा तो करता है, लेकिन बरसात शुरू होने पर इन दावों की पोल भी खुल जाती है। बारिश होने पर कई बाजारों में बरसात का पानी से तालाब बन रहा है। गोपेश्वर में ही अस्पताल रोड पर कई जगहों पर जल भराव की स्थिति पैदा हो रही है, जिससे वाहनों के गुजरने से लोगों के ऊपर गंदा पानी पड़ रहा है। अन्य नगरीय क्षेत्रों में भी यह स्थिति बनी हुई है।