गोपेश्वर महाविद्यालय में गरजे छात्र-छात्राएं, कुलपति का फूंका पुतला–

by | Nov 29, 2021 | आंदोलन, चमोली | 0 comments


गोपेश्वर। श्रीदेव सुमन ‌विश्वविद्यालय के गोपेश्वर परिसर में सोमवार को छात्र-छात्राओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर कुलपति का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि कई बार अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनी नहीं जा रही है। आक्रोशित छात्रों ने कहा कि परीक्षा में उपस्थित छात्र-छात्राओं की अंकतालिका में अनुपस्थिति दिखाई गई है। प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के विषय परिवर्तन हेतु व एक छात्र को दो विषयों को परिवर्तित करने के साथ ही तृतीय और पंचम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले ऐसे छात्र-छात्राओं जिनका विवरण कुछ विषयों में नहीं है, को प्रवेश देने की मांग बार-बार उठाई जा रही है, लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा गया कि यदि विवि स्तर से इन मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा। आंदोलन में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि विपिन फरस्वाण, रोहित अमित विकी शिवानी सिमरन कनिष्का अंजलि रिया अमीषा साक्षी सुमित सीनू के साथ ही कई छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। 

error: Content is protected !!