घाट का नाम बदलकर नंदानगर करने का प्रस्ताव ध्वनिमत से हुआ पारित–

by | Nov 30, 2021 | चमोली, राजकाज | 0 comments

चमोली। चमोली जनपद में विकास खंड घाट का नाम बदलकर नंदानगर करने का प्रस्ताव क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक में ध्वनिमत से पारित हुआ। क्षेत्र पंचायत की बैठक में प्रमुख रुप से बदहाल सड़कों के मुद्दे छाए रहे। विकास खंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख भारती देवी की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। प्रमुख ने समस्त ग्राम प्रधानों को अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को सदन में रखने की अपील की। प्रमुख ने घाट मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में अक्सर 108 सेवा खराब पड़ी रहती है, जिससे जनता को इस सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। प्रधान मटई प्रभात पुरोहित ने कहा कि जीआईसी मटई में शिक्षकों की कमी बनी हुई है। प्रधान संघ के अध्यक्ष लखपत सिंह और क्षेत्र पंचायत हरीश रावत ने जीआईसी चौनघाट में शिक्षकों की कमी दूर करने और एनसीसी का संचालन शुरू करने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य हरीश रावत ने सीएचसी घाट में बंद पड़ी एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीन के जल्द संचालन की मांग उठाई। समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने घाट बाजार में सड़क किनारे नालियों की नियमित साफ-सफाई करने की मांग की। साथ ही घाट-नंदप्रयाग सड़क की दुर्दशा को सुधारने की मांग उठाई। ब्लॉक प्रमुख ने घाट बाजार में लक्ष्मी मार्केट से बस स्टेशन तक चल रहे ‌सुधारीकरण कार्य में कार्यदायी संस्था पर मनमानी का आरोप लगाया। सरपानी की प्रधान रेखा देवी ने विद्यालय में टीचरों पर मनमानी का आरोप लगाया चाका के प्रधान हरेंद्र खत्री ने 1939 के निर्मित विद्यालय पर कक्षायें चलाने पर आपत्ति की तथा कहा कि इस विद्यालय में कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है स्वास्थ्य बिभाग पर बोलते हुए प्रमुख भारती देवी ने 108 एम्बुलेंस खराब रहने बिषयक बात रखी क्षेत्र पंचायत हरीश रावत ने अल्ट्रा साउंड एवम एक्स रे मशीन को तत्काल प्रभाव चालू करने तथा टेक्नीशियन की नियुक्ति की बात की साथ ही बाजार में चल रहे अबैध क्लीनिकों की जांच की मांग की लोक निर्माण बिभाग पर बोलते हुए सभी सदस्यों ने कहा कि नाली के उचित प्रबंधन न होने से सम्पूर्ण बाजार में कचरा एवं पानी बह रहा है जिससे आये दिन दुर्घटना होती रहती है सभी सदस्यों ने नंदप्रयाग घाट मोटर मार्ग को ठीक करने बिषयक बाते रखी प्रमुख भारती देवी ने लक्ष्मी मार्किट से बस स्टेशन घाट तक हो रहे कार्य पर मनमानी का आरोप लगया इसी के साथ धुरमा कुंडी शलबगड बूरा मोटर मार्ग को ठीक करने व डामरीकरण की मांग उठाई एस डी म अभिनव शाह ने भी माना कि घाट की समस्त सड़के खराब है तथा उन्होंने बिभाग को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए विकास खण्ड स्तर पर निर्माणाधीन खेल मैदान के हो निर्माण पर हहो रही देरी पर आपत्ति जताई pmgsy के तहत घाट भेटि मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति पर प्रधान  लांखी रघुबीर सिंह ने आंदोलन की चेतावनी दी कुरुड़ माणखी मोटर मार्ग विषयक ग्राम प्रधान खुनाणा सुनीता देवी ने करतगाड में 300 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त होने से आये दिन यात्रियों को परेशानी होती है तथा कहा कि दर्जनों गाड़िया यहां पर खराब हो चुकी है मोला गाड़ matai पगना बुरांशी धार सुंग ल्वाणी घूनी छोरा गाड़ कनॉल मोटर मार्गों कि बदतर स्थिति पर भी चर्चा हुई मनरेगा पर बोलते हुए सभी ग्राम प्रधानों ने सदन के माध्यम से 1 लाख से ऊपर के कार्यो की स्वीकृति न मिलने पर घोर आपत्ति जताई प्रधानों ने संबंधित अधिकारी से विकास खण्ड स्तर पर तत्काल इस विषय पर बैठक की बात बताई गेरी के प्रधान उम्मेद सिंह ने मुखयालय पर आधार कार्ड मशीन ठीक न होने व आई डी बन्द होने से क्षेत्र की जनता काफी परेशान इस पर मशीन ठीक करने की बात उठाई जल जीवन मिशन पर सभी सदस्यों ने ग्रामीणो को गुमराह करने की बात उठाई प्रधान लांखी ने बिद्युत बिभाग के पुराने खंभों एवम झूलते हुए तारों की बात उठाई सदन में उपस्थित सभी सदस्यों ने घाट का नाम बदलकर नंदानगर रखने का ध्वनिमत से प्रस्ताव पारित किया प्रमुख भारती देवी ने अनुपस्थित रहे विभागों पर कार्यवाही की बात कही इस अवसर पर मनीशा कठैत धनुली देवी हीरा देवी राजेन्द्र तिवारी पुष्पा देवी रेखा देवी चंदन सिंह भवान सिंह गजेंद्र सिंह हीरा सिंह खण्ड बिकास अधिकारी रमेश चंद्र अमोली एवम जिला परियोजना अधिकारी चमोली उपस्थित रहे एस डी एम चमोली ने सभी सदस्यों को भविष्य में कोरोना से निपटने हेतु तैयार रहने की बात कहीं। कई अन्य ग्राम प्रधानों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं सदन में रखी। बैठक में एसडीएम अभिनव शाह ने समस्त अधिकारियों को बैठक में उठी मांगों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। संचालन खंड विकास अधिकारी रमेश चंद्र ने किया। 

error: Content is protected !!