श्रीनगर (गढ़वाल)। गढ़वाल विश्वविद्यालय में मंगलवार को दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। समारोह का शुभारंभ जनरल विपिन रावत ने किया। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी ऑनलाइन जुड़ेंगे। जनरल विपिन रावत ने गढ़वाल के प्रसिद्घ लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को मानद उपाधि से सम्मानित किया। समारोह में लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि विश्वविद्यालय ने उन्हें मानद उपाधि देकर गढ़वाली और पित्र देवताओं का सम्मान किया है। जनरल विपिन रावत ने विश्वविद्यालय के अव्वल छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिए।