उत्तराखंड के इस गांव में पुलिस के सुरक्षा घेरे में होगा पांडव नृत्य आयोजन–

by | Dec 2, 2021 | चमोली, समस्या | 0 comments

 

 5 से 15 दिसंबर तक आयोजित होगा पांडव नृत्य का आयोजन, तैयारियां पूरी– चमोली। जनपद के घाट विकास खंड के बूरा गांव में पांच दिसंबर से आयोजित होने वाले पांडव नृत्य आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। गांव में दस साल बाद इस धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिससे ग्रामीणों में भी उत्साह बना हुआ है। लेकिन कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया में आयोजन को लेकर भ्रामक मैसेज कर रहे हैं। वे आयोजन में विध्न डालने की धमकी दे रहे हैं। जिसे देखते हुए ग्राम प्रधान बूरा रेणुका देवी, नव युवक मंगल दल अध्यक्ष मोहन सिंह पंवार, मनमोहन सिंह नेगी आदि ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को इस मामले में ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने आयोजन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की मांग उठाई है। कहा कि सभी लोगों की सर्व सम्मति से पांडव नृत्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व धार्मिक आयोजन में विध्न खड़ा कर सकते हैं। जिसे देखते हुए 5 से 15 दिसंबर तक गांव में सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की गई है। युवक मंगल दल अध्यक्ष मोहन सिंह पंवार ने बताया कि एतिहासिक गांव बूरा एक पर्यटन ग्राम है। यहीं से लार्ड कर्जन रोड भी गुजरती है। ब्रिटिश काल में यहां अंग्रेज अधिकारियों की आवाजाही बनी रहती थी। गांव में करीब 300 ‌परिवार निवास करते हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व गांव का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। 

error: Content is protected !!