गोपेश्वर में इन दिव्यांगों को किया गया सम्मानित, दिव्यांगों को समानता की नजर से देखने की उम्मीद–

by | Dec 3, 2021 | चमोली, सामाजिक कार्य | 0 comments

  

गोपेश्वर। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र चमोली द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस को बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस वर्ष दिव्यांग दिवस की विश्व थीम पूर्ण सहभागिता और समानता पर जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के कार्यालय परिसर में दिव्यांग जनों के सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय गोपेश्वर डा. गुमान सिंह राणा व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली डा. उमा रावत द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। दिव्यांगजनों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा. गुमान सिंह राणा ने दिव्यांगजनों की चिकित्सकीय समस्याओं के निराकरण करने समाज में दिव्यांगजनों को समानता की नजर से देखने की अपील की गयी, साथ ही स्वाथ्य विभाग द्वारा दिव्यांगजनों की हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाते हुए समस्त दिव्यांगजनों को दिव्यांग दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी चमोली डा. उमा रावत ने दिव्यांगजनों को स्वयं में विश्वास रखते हुए विकलांगता को अपनी कमजोरी न बनने देने की बात कही साथ ही उन्होंने दिव्यांगों को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओ की जानकारी देते हुए लाभ प्राप्त करने की अपील की। जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के नोडल अधिकारी व शार्प विकलांग समिति थराली के अध्यक्ष बृज मोहन सिंह नेगी ने पुनर्वास केन्द्र व समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगों के हितार्थ संचालित योजनाओं के बारे में बताते हुए दिव्यांगजनों की UDID कार्ड बनाने, दिव्यांग पेंसन आदि समस्याओं का निराकरण दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के माध्यम से करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनपद चमोली में 68 प्रतिशत दिव्यांगों के UDID कार्ड बनाये जा चुके हैं। कार्ड बनाने में जनपद का पूरे प्रदेश में नैनीताल के बाद द्वितीय स्थान है। परियोजना अधिकारी नमामी गंगे देवेन्द्र दानू ने दिव्यांगों के सहायता करने पर दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के कार्यों की सराहना करते हुए दिव्यागों की हर सम्भव सहायता प्रत्येक नागरिक से करने की अपील की। साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किये जा रहे बहुउद्देशीय शिविर की जानकारी देते हुए लाभ लेने की बात कही। कार्यक्रम में स्वरोजगार कर रहे दिव्यांग सुलोचना देवी को व्हील चैयर व धीर सिंह झिंक्वाण को वैशाखी वितरित व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। जिले के 30 अन्य दिव्यांगों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। 

error: Content is protected !!